पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया। जनमन पीपल्स फाउंडेशन ने नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) के सहयोग से आईएमए हॉल पूर्णिया में गुणवत्ता यात्रा पहल के अंतर्गत एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता मानकों और एनएबीएच एक्रेडिटेशन की प्रक्रिया के बारे में डॉक्टरों और स्वास्थ्य संस्थानों को जागरूक करना था। पूर्णिया के डॉक्टरों ने एनएबीएच विशेषज्ञों के साथ संवाद किया, अपनी शंकाओं का समाधान पाया और गुणवत्ता और सुरक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में रोडमैप को समझा। संगोष्ठी का उद्घाटन आईएमए के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया, जिनमें आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुधांशु, सचिव डॉ. सुभाष, डॉ. वीसी रॉय, डॉ. रानी रज़ा, डॉ. अंगद चौधरी, डॉ. बीपी सिंह, उमेश शर्मा आदि शामिल थे। जनमन...