गढ़वा, अक्टूबर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को फरठिया स्थित बीपीडीएवी स्कूल के तत्वावधान में रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ नीरज कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी कुमार जी उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों व समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र यादव, डॉ शंभु कुमार तिवारी, वरुण चौबे, गोविंद नारायण दुबे, ममता तिवारी, एके झा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दोनों अतिथियों को बुके देकर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद पदाधिकारी द्वय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत की। दौड़ में विद्यालय के लगभग 50 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावा 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। शुरूआत रंका मोड़ स...