उरई, दिसम्बर 5 -- उरई। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 में जागरूकता को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके भिटौरिया ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय से प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के रवाना करने के अवसर पर डॉ अरविंद भूषण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल तंबाकू कार्यक्रम एसीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद प्रकाश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उत्तम प्रकाश, डॉ आशीष झा आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। तदोपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कक्ष में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने तंबाकू मुक्त परिसर बनाए जाने को शपथ ग्रहण की। तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की जनपद सलाहकार तृप्ति यादव ने कहा कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का...