लखीमपुरखीरी, नवम्बर 6 -- पसगवां ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। गांव सुनौवा में बीडीओ मोहित कौशिक की मौजूदगी में आयोजित बैठक में लोगों को सरकार की किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजना फार्मर आईडी बनवाने को लेकर जानकारी दी गई। बैठक में एनआरएलएम के ब्लाक मिशन प्रबंधक वीरेंद्र वर्मा ने महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वाबलंबी बनने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में एडीओ (आईएसबी) संजय वर्मा ,प्रधान श्रवण सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...