सुपौल, नवम्बर 9 -- त्रिवेणीगंज। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से शुक्रवार की देर शाम को एक मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस अनुमंडल परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण किया गया। जुलूस में शामिल अधिकारियों, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी सेविका ने नागरिकों से निर्भय होकर मतदान करने तथा शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने की अपील की। मौके पर एसडीएम अभिषेक कुमार, डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीपीआरओ मनीष कुमार एवं सीडीपीओ रजनी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...