प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। इससे कैंसर की रोकथाम और देरी होने से इलाज भी जटिल हो जाता है। खासकर जागरूकता के अभाव में 27 फीसदी महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। यह तथ्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की ओर से अक्तूबर में चलाए गए स्तन कैंसर जागरूकता अभियान में सामने आया है। कैंसर विभाग की टीम की ओर से आयोजित शिविरों में करीब 1100 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 325 महिलाओं में प्रारंभिक स्तर पर ही स्तन में गांठ पाई गई। वहीं देखा गया कि 30-49 आयु वर्ग की केवल 0.4 फीसदी महिलाएं ही स्तन कैंसर की जांच कराती हैं। जागरूकता अभियान मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कैंसर विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इसमें रेडिएशन आन्कोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर ड...