रुद्रपुर, जुलाई 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विश्व जनसंख्या दिवस पर भूत बंगला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम डॉ. भारद्वाज की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में महिलाओं को बढ़ती जनसंख्या वृद्धि के कारण होने वाले समस्या जैसे गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और पर्यावरण में पढ़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। डीएलएसए के अधिवक्ता द्वारा कानूनी सहायता के बारे में बताया। उन्होंने महिलाओं के अधिकार, पॉक्सो एक्ट, कार्यस्थल पर लैंगिक अपराध आदि की जानकारी दी। बाद में पौधरोपण भी किया गया। यहां पैनल अधिवक्ता कनिष्क चौरसिया, रागिनी मिश्रा, अंकिता तिवारी, मंजू सरकार, प्राविधिक कार्यकर्ता कंचन सक्सेना, अनीता सक्सेना, सोनी यादव, चंद्रबली यादव और...