अमरोहा, नवम्बर 27 -- अमरोहा। हिल्टन कान्वेंट स्कूल बंबूगढ़ में बुधवार को थाना अमरोहा देहात पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक संकेतों का पालन करने, सुरक्षित गति से वाहन चलाने व शराब पीकर वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप व प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा ने वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी। छात्रों से अपील की कि वह दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...