सिद्धार्थ, जनवरी 10 -- बांसी। रतनसेन डिग्री कॉलेज बांसी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें एसआईआर फार्म के बारे में स्वयंसेवकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुभीर सिंह ने एसआईआर से संबंधित जानकारी दी और बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिसकी सूची छह जनवरी को जारी हो गई है। सभी लोग अपने नाम, अपने माता-पिता व भाई-बहन का नाम सूची में देख लें यदि नाम में कोई त्रुटि हो या नाम कट गया उसकी सूचना अपने बूथ से सम्बन्धित बीएलओ को दें तथा बीएलओ द्वारा बताये गये दिशा निर्देश के तहत फार्म भरकर साथ आवश्यक प्रपत्र संलग्न करके बीएलओ के पास जमा कर दें, जिससे नाम का संशोधन हो सके अथवा नाम जोड़ा जा सके। प्रवेश दूबे, रविरेश सिंह, पूजा, खुशी, महक, नीतू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...