गौरीगंज, नवम्बर 28 -- जामो। क्षेत्र के सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जामो ग्राम पंचायत के पांच बूथों 152, 153, 154, 155 व 156 के के मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन राजा उमारमण चेरिटेबल ट्रस्ट की मुख्य ट्रष्टी कुंवरानी मधुरिमा सिंह ने किया। शिविर में आए हुए मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाए गए। साथ ही एसआईआर को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ ने कहा कि सभी मतदाता समय से फार्म भरकर जमा कर दें। जिससे उनका मताधिकार बना रहे। ब्लाक प्रमुख पूनम सरोज, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, चौधरी नफीस, प्रधान गुड्डू मिश्र, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...