किशनगंज, नवम्बर 17 -- किशनगंज। संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित उक्त जागरूकता कार्यक्रम में प्राधिकार के सचिव ओम शंकर ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और हितों की रक्षा एवं बच्चों को अपने माता-पिता का समर्थन करना अनिवार्य है। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण के लिए कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दिया गया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करना और सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम करती है। इसी के बारे में भी विधिक जागरूक किया गया। इसी अलावा पैनल अधिवक्ता डॉ. बलराम साह एवं अधिकार मित्र ज...