फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन द्वारा नीलम फ्लाईओवर के नीचे फाउंडेशन द्वारा संचालित स्लम शिक्षा केंद्र में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत सात नवंबर से हुई है जो 15 नवंबर तक चलेगा। यह पखवाड़ा फाउंडेशन के अध्यक्ष एसएस बांगा के जन्मदिन के निमित चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों, उनके अभिभावकों और जेसी बोस यूनिवर्सिटी के इंटर्न्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टीम द्वारा स्लम क्षेत्र के परिवारों को मास्क, झाड़ू, डस्टपैन एवं अन्य स्वच्छता सामग्री वितरित की गई। इस दौरान सलाहकार, केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार व कल्पना मंडल, आईईसी एक्सपर्ट, नगर निगम मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों और उनके परिवारों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए अपने घर और आस-पास की जग...