अयोध्या, जुलाई 4 -- बीकापुर। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर पंचायत बीकापुर द्वारा प्लास्टिक की रोकथाम तथा कपड़े के बैग का उपयोग करने तथा सोर्स सेग्रीगेशन के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। नगर पंचायत में स्थित एक निजी विद्यालय इंटर कॉलेज में प्लास्टिक उन्मूलन महा अभियान के तहत स्कूली बच्चों को कपड़े के बैग उपलब्ध कराते हुए कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम में प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता अभियान में अधिशासी अधिकारी अंजू यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना, नगर पंचायत कर्मी सहित विद्यालय के अध्यापक और बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...