दरभंगा, अक्टूबर 13 -- लहेरियासराय। समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. आम्बेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई व स्वीप कोषांग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संदर्भ में मतदाता जागरूकता अभियान को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता ही सुचारु, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण चुनाव का आधार है, इसलिए प्रत्येक स्तर पर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने को प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं एवं नये मतदाताओं को जागरूक करें तथा बालिकाओं एवं ग्रामीण युवाओं को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने ...