गिरडीह, सितम्बर 2 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड परिसर में सोमवार को बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास व सीओ यशवंत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एलईडी वाहन को रवाना किया। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि यह जागरूकता वाहन से सरकार की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजनाओं को गांव टोले में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सरकार की बहुत सारी महत्वाकांक्षी योजना है जिसे बहुत लोगों को जानकारी नहीं है। इस कारण योजनाओं का फायदा ऐसे लोग नहीं ले पाते हैं। इसको लेकर झारखंड सरकार के द्वारा यह जागरूकता वाहन गांव टोले में लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...