बलिया, जनवरी 14 -- बलिया। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को शहर के अलग-अलग कई जगहों पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों से बाल विवाह नहीं कराने का शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बालेश्वर नाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, संत गणिनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं भृगु मंदिर में हुआ। इस मौके पर श्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, एएचटीयू थाना प्रभारी नरेश कुमार मलिक, एसआई मनोज सिंह व रामसुधार यादव के साथ ही मंजीत यादव, प्रिया सिंह, रंजना यादव, अंजलि सिंह, निकिता सिंह आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...