शाहजहांपुर, अगस्त 19 -- श्री बाला जी सेवा समिति के तत्वावधान में मेला मैदान पर पांचवां भव्य बाला जी जागरण संध्या धूमधाम से आयोजित हुई। जागरण से पूर्व समिति सदस्यों ने राजस्थान के मेंहदीपुर बाला जी दरबार से दिव्य ज्योति प्रज्वलित कर नगर में पहुंचाई। सोमवार सुबह दिव्य ज्योति आगमन पर नगरवासियों ने दर्शन कर बाला जी महाराज के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शक्ति म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने रातभर संगीतमय भक्ति प्रस्तुति दी। उत्तराखंड से आईं प्रिया ठाकुर, मेरठ के शिवम लाडला, कानपुर के संदीप सक्सेना और विशाल राज सहित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। विशेषकर प्रिया ठाकुर और शिवम लाडला की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। पूरी रात नगर और ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग भक्ति रस में डूबे रहे। वहीं समिति ...