सुल्तानपुर, फरवरी 28 -- सुलतानपुर, संवाददता। महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर के अन्नपूर्णा नगर (गल्लामण्डी) में शिव जागरण का आयोजन किया। प्रदेश भर से आए कलाकारों ने जहां शिव महिमा का बखान किया, वही झांकी के कलाकारों की प्रस्तुतियां देखकर लोग भाव विभोर हुए। यहां कई विभूतियों को सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। पंच कैलाश की यात्रा कर चुके प्रसिद्ध व्यवसायी शंकर लाल कैलाशी बीते 23 वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव जागरण व भंडारे का आयोजन करते चले आ रहे हैं। बुधवार को कार्यक्रम में कानपुर के कलाकार विनय मिश्रा राकेश लक्खा एकता रस्तोगी आदि कलाकारों ने जहां भगवान शिव के भजनों से मौजूद श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया, वहीं दिल्ली व कानपुर से है झांकी कलाकारों ने गणेश वंदना शिवविवाह सतीवियोग राम दरबार आदि की कथानक झांकियां प्रस्तुत की ज...