प्रयागराज, अप्रैल 9 -- प्रयागराज। कीडगंज थाने में ईशु केसरवानी ने कुछ लोगों पर जागरण में जाने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार पंचायती अखाड़े के पास रहने वाले धीरज सिंह, करन केसरवानी, ईशान और उनके चार-पांच साथियों ने ईशु को जागरण में नहीं जाने की धमकी दी थी। आरोपियों की धमकी को दरकिनार कर ईशु रात में जागरण में शामिल होने के लिए चला गया। इससे नाराज होकर आरोपियों ने ईशु की पिटाई कर दी। लोहे के कड़े से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...