सीतापुर, अक्टूबर 13 -- महमूदाबाद, संवाददाता। संकटा देवी धाम में बालाजी सेवा समिति द्वारा बालाजी महाराज का सवामनी हवन के साथ विशाल भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राहुल झमाझम आर्ट ग्रुप जयपुर व कश्यप ब्रदर्स इटावा झांसी ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत की गई बाला जी महाराज की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। अयोध्या, कानपुर, बरेली, सीतापुर व शाहजहांपुर से आये गायकों ने देर रात तक कार्यक्रम में भजनों के साथ आकर्षक झांकियां के द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी। श्री संकटा देवी धाम के विशाल परिसर में शनिवार की रात्रि आठ बजे से विशाल जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अयोध्या से आये प्रसिद्ध गायक संदीप आचार्य, मुरादाबाद के डीके राजा, कानपुर की नैना किंकर, शाहजहांपुर के शुभम् रंगीला, बरेली के आदित्य पंडित व सीतापुर की राधिका श्रीवा...