बरेली, फरवरी 14 -- ग्राम जागन डाडी में संत शिरोमणी गुरु रविदास जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में जिले से आए बहुजन समाज पार्टी के मंडल एवं कैडर प्रभारी रामदास कश्यप ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह सादा जीवन उच्च विचार के संत रहे हैं। उनका जूता का कारोबार था फिर भी अपने मन में सदा मानव समाज को जागृत करने का काम किया। कैडर प्रभारी मास्टर केहरी सिंह ने बाबा साहब एवं मान्यवर काशीराम के अथक प्रयासों एवं प्रेरणाओं को दलितों, शोषितों, गरीबों, वंचितों को जीने का अधिकार दिलाए जाने की बात कही। कार्यक्रम में इंद्रजीत गौतम, लाल सिंह गौतम ने संचालन किया। अध्यक्षता दीपचंद बौद्ध ने की। विधानसभा उपाध्यक्ष अब्दुल बारी अंसारी पूर्व सभासद, प्रभारी रामचंद्र कश्यप, मंजूर अहमद अंसारी आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...