हापुड़, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर्व पर मंगलवार रात से लेकर बुधवार शाम तक गढ़ गंगा मेला क्षेत्र में डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह पूरी रात सडक़ों पर सक्रिय रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारी लगातार मौके पर डटे रहे और हर स्थिति पर खुद नजर रखी। रातभर गंगा घाटों, मुख्य मार्गों और मेला नियंत्रण कक्ष पर अधिकारियों की मौजूदगी से पूरा प्रशासनिक अमला चौकन्ना दिखाई दिया। जहां-जहां जाम की स्थिति बनी, वहां अधिकारी खुद पहुंचे और पुलिस बल की मदद से रास्ते तुरंत खुलवाए। देर रात तक डीआईजी और एसपी ने मेरठ रोड, स्याना रोड और मीरा रेती मार्ग पर गश्त कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्य स्नान के दौरान गंगा घाटों पर पुलिस, एनडीआरएफ और गोताखोर दल लगातार सक्रिय रहे। सीसीटीवी कैमरों...