रिषिकेष, नवम्बर 30 -- जाखणीखाल तहसील भवन के निर्माण के लिए प्रशासनिक टीम ने बंगलदार, लेवथल, कपड़ा और ग्वार भैंसूड में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम चतर सिंह चौहान टीम में शामिल रहे। निरीक्षण में टीम ने बंगालधार और लेवथल को उपयुक्त माना। इस तहसील निर्माण से संबंधित मामले में प्रस्ताव शासन को भेजने की बात भी कही। मालूम हो कि, तहसील भवन के लिए अन्यत्र भूमि चयन को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया था, जिसके बाद यह प्रशासनिक निरीक्षण हुआ है। इस दौरान गिरधारी लाल कंडवाल,रमेश कंडवाल, भारतेंदु मोहन, लखपत लिगंवाल, चन्द्रप्रकाश,सुभाष , योगेन्द्र,अमित, रमेश कंडवाल,अतुल, रोशनलाल, बीना लिंगवाल,अनिल,उषा बडोला, सुरेंद्र कुकरेती, महेंद्र डोभाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...