प्रयागराज, मार्च 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय ... यह कहावत एसआरएन अस्पताल के मेडिसिन आईसीसू वार्ड में भर्ती 27 वर्षीय दीपू निषाद पर सटीक बैठती है। बांदा के मरौली के रहने वाले दीपू अपने पिता 55 वर्षीय जोगेन्द्र निषाद के साथ 26 फरवरी को महाकुम्भ में डुबकी लगाने के लिए आए थे। जोगेन्द्र मानसिक रूप से कुछ परेशान भी थे। संगम स्नान के बाद दीपू पिता को लेकर छिवकी स्टेशन पहुंचे लेकिन प्लेटफार्म पर भीड़ अधिक होने के कारण दोनों का साथ छूट गया। दीपू स्टेशन पर पिता को खोजते-खोजते किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनका बायां पैर और हाथ दोनों कट गए। गंभीर रूप घायल दीपू को लोगों ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती करा दिया। डॉक्टरों के अनुसार रक्त अधिक बह जाने से दीपू के बचने की उम्मीद कम थी। परिवार के लोग भी साथ नहीं थे। इस बीच सर...