हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। कहते है कि जब ईश्वर का हाथ हो तो हर बला टल जाती है। ऐसा जीता जागता उदाहरण गुरुवार को टैंकर और रोडवेज बस की भिड़ंत के बाद देखने को मिला। बस में सवार महिला टक्कर लगने के बाद उछकर कैंटर के नीचे फंस गई। आधा घंटे तक वह कैंटर के नीचे चीखती रही। बाद में सली सलामत बाहर आई। गुरुवार को आगरा अलीगढ़ हाइवे पर दूध से भरे कैंटर और रोडवेज बस की भीषण भिड़ंत हो गई। पुलिस की माने तो रोडवेज बस चालक ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की तो इतने में कैंटर आ गया और भिड़ंत हो गई। इसी बस में नाजिमा निवासी कटरा मलोई विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ अपने पति जावेद के साथ सासनी से अलीगढ़ के लिए सवार हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला बस से उछटकर कैंटर के नीचे जा घुसी। वहां बुरी तरह से वह दब गई। महिला चीख रही थी,लेकिन दूध से भरे कैंटर...