पलामू, अगस्त 12 -- पांकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के जांजों गांव में नीलांबर-पीतांबर फुटबॉल कप टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ। जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन सचिव ओंकारनाथ जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया। इस टूर्नामेंट में 40 टीमें भाग ले रही हैं। पहला मैच इचाक और डोडांग गांव के बीच खेला गया। इसमें डोडांग दो गोल से जीत गया। दूसरा मैच नवादा और मातुली के बीच खेला, जिसमें मतुली एक गोल से जीत गया। तीसरा मैच हेरसातू और हेरहंज के बीच खेला गया, जिसमें हेरहंज एक गोल से विजयी रहा। टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए ओंकारनाथ जायसवाल ने कहा कि फुटबॉल, युवाओं की शान है। फुटबॉल टूर्नामेंट होने से युवाओं में एक नई ऊर्जा पैदा होती है। इससे तन और मन मजबूत होता है। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह खरवार ने किया। कार्यक्रम में केकरगढ़ के म...