आगरा, फरवरी 14 -- इरादतनगर रजवाह की सफाई और मानकों के अनुरूप खरंजे के निर्माण की जांच शुक्रवार को होनी थी, लेकिन इसे अचानक स्थगित कर दिया गया। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने आरोप लगाया कि घोटाले को दबाने के लिए जांच टाली गई है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने नहर की सफाई और टूला शाहपुर पर नहर की पटरी पर 2.5 किमी लंबाई के घटिया खरंजे के निर्माण की शिकायत की थी। संयुक्त विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति को शुक्रवार दोपहर 2 बजे जांच करनी थी। इसमें उप निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग शामिल थे। हालांकि, दोपहर 1 बजे किसान नेताओं को जांच स्थगित होने की सूचना दे दी गई, जबकि वे मौके पर पहुंच चुके थे। लक्ष्मी नारायण बघेल, बाबू लाल, सत्यवीर चाहर, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप रावत और शीतल सिंह ने इसे ल...