मथुरा, दिसम्बर 19 -- सांसद हेमामालिनी ने यमुना एक्सप्रेस वे हादसे पर शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने एक्सप्रेस वे हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की और एक्सप्रेस वे पर व्यवस्थओं को लेकर सुझाव दिये। हेमामालिनी ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि घायलों के समुचित इलाज में प्रशासन जुटा हुआ है। हादसा बहुत से परिवारों को आंसू दे गया है। उनकी संवेदना ऐसे परिवारों के साथ है। हेमामालिनी ने यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अधिकारियों से भी एक्सप्रेस वे पर सुविधायें बढ़ाने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और एक्सप्रेस वे पर आगे से ऐसे हादसे न हों, इसे लेकर कुछ सुझाव दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...