बेगुसराय, नवम्बर 25 -- बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी स्थित सूर्य सरोवर के पास सोमवार को लायंस क्लब की ओर से मुफ्त डायबिटीज व बीपी जांच शिविर का आयोजन हुआ। लायंस क्लब के सदस्य मनोज हिसारिया ने बताया कि शिविर में लगभग 70 लोगों ने लाभ उठाया। मौके पर रवि मस्करा, शंभू मेगोतिया, संजीव कुमार मस्करा, मोहन परिहस्त, मनोज द्विवेदी, सुधाकर त्रिपाठी, स्वाति अग्रवाल, आकाश दीप, नंदिनी चंदक, आलोक चंदक, कैलाश अग्रवाल,कमल मेगोतिया, ब्रजेश मस्करा, सन्दीप आनंद, सतीश गुप्ता, सुमित कुमार अग्रवाल,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...