भभुआ, जून 11 -- (पेज तीन) भभुआ। कैमूर में आठ जून से बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 10 जून को कुल 146 बैलेट यूनिट, 150 कन्ट्रोल यूनिट एवं 152 वीवीपैट की जांच की गई। जांच में 150 बैलेट यूनिट, 150 कन्ट्रोल यूनिट एवं 150 वीवीपैट सही पाए गए। जबकि 90 बैलेट यूनिट, 3 कन्ट्रोल यूनिट एवं 14 वीवीपैट रिजेक्ट हुए हैं। भारत निर्वाचन आयोग से जारी पत्र के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुनील कुमार एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के बगल में स्थित वेयर हाउस में कड़ी सुरक्षा के बीच जांच की प्रक्रिया चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 9 सदस्यीय अभियंताओं की टीम बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यून...