रुद्रपुर, फरवरी 17 -- सितारगंज। किसान सहकारी समिति में प्रबंध कमेटी के सदस्यों की चुनावी प्रक्रिया जारी है। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों का निस्तारण किया गया। जांच में 80 नामांकन वैध पाए गए, जबकि नौ नामांकन निरस्त हुए। सितारगंज के उत्तरी किसान सेवा सहकारी समिति में सभी 12 नामांकन वैध पाए गए। दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति में 24 में से 18 नामांकन वैध मिले, जबकि 6 नामांकन निरस्त हो गए। शक्तिफार्म किसान सेवा सहकारी समिति में 16 में से 13 नामांकन वैध पाए गए, जबकि तीन नामांकन निरस्त हो गए। नानकमत्ता में सभी 20 नामांकन वैध मिले। बिरिया दीर्घ बहुउद्देशीय सहकारी समिति में 17 में से 14 नामांकन वैध मिले, जबकि 13 नामांकन निरस्त हो गए। 18 फरवरी को नाम वापसी और चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। 24 फरवरी को मतदान होगा। इसके बाद 25 फ...