मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- पताही। पताही पुलिस ने प्रतिदिन की भांति थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाकर शुक्रवार को 7 वाहनों से 7000 का चालान काटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया की एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है। इससे क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल व सड़क दुर्घटना से बचाव होता है। वहीं चोरी के वाहन,अवैध कागज वाले वाहन, बगैर हेलमेट और ट्रिपल सवारी वाले वाहन चालकों का चालान काटा जाता है । निरंतर वाहन जांच से क्षेत्र के लोगों में हेलमेट लगाने की आदत अब बनते जा रही हैं, जो सड़क सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इसी के तहत बुधवार को 7 वाहन से 7000 रुपए का चालान काटा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...