आजमगढ़, नवम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान अभिहित अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 563 नमूने संग्रहित किए। जांचे गए कुल नमूनों में 49 प्रतिशत फेल पाए गए। वित्तीय वर्ष 2025-26 में मिलावट करने वाले 213 खाद्य कारोबारकर्ताओं पर कुल 4073000 रुपये अर्थदंड लगाया गया। इसके साथ ही न्यायालय में 3 खाद्य कारोबारकर्ता को कारावास तथा 11,000 रुपये से दंडित कराया गया। अभिहित अधिकारी ने कहा कि खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना ईट राइट इंडिया इनिशिएटिव के लक्ष्य को प्राप्त कर 76 कारोबारियों को 3 से 5 स्टार हाईजीन रेटिंग प्...