महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, निज संवाददाता। दीवाली के मौके पर लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. टीआर रावत की अगुवाई में विभागीय टीम ने चौक बाजार में पहुंच कर एक किराना की दुकान के गोदाम की जांच की। जांच के दौरान टीम ने गोदाम का निरीक्षण कर बेसन का नमूना संग्रहित किया। बेसन की बोरियों पर निर्माण का पता/तिथि का अंकन न होने के कारण 178 किलोग्राम बेसन को सीज कर दिया। इसके बाद टीम ने धनेवा धनेई में एक जलपान गृह का निरीक्षण कर पनीर का नमूना संग्रहित किया। विभागीय जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हंसराज प्रसाद, अंकित सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...