नोएडा, अगस्त 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में अभियान के तहत सोरखा गांव में सात से अधिक उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटरों की जांच की गई। जांच में सभी मीटरों की यूनिट सही मिली। जिले में दो निजी कंपनियों ने करीब 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाए हैं। विद्युत निगम को शिकायतें मिल रही थीं कि स्मार्ट मीटर तेज चल रहे हैं। इससे अधिक यूनिट बन रही है। इस वजह से बिजली का बिल अधिक आ रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर विद्युत निगम ने सोरखा गांव में कुछ उपभोक्ताओं के यहां दूसरा मीटर लगाया। दोनों मीटरों की यूनिट नोट कर जांच की गई। एक नियत समय अवधि की दोनों मीटरों में यूनिट एक जैसी मिली। ऐसे में विद्युत निगम की जांच में स्मार्ट मीटर पास हो गए। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार पटेल ने कहा कि सोरखा गांव में सात से अधिक उपभोक्ताओं के दोनों मीटरों में एक ज...