संतकबीरनगर, अक्टूबर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शहर के गोला बाजार के राजश्री स्वीट्स और सदाबहार स्वीट से एक-एक सैंपल सैंपल पनीर का सील किया है। इसके अलावा सागर ट्रेडर्स से एक नमूना हल्दी का संग्रहीत किया गया। एक अन्य प्रतिष्ठान सदाबहार भोजनालय एवं स्वीट्स की जांच की गई साफ सफाई एवं अन्य कर्मियों के दृष्टिगत सुधार नोटिस दी गई। शासन के निर्देश पर मिलावट खाद्य पदार्थों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान संचालित किया जा रहा है। सोमवार को संकलित चार नमूनों को जांच के लिए प्रदेश स्तरीय लैब में भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विक्रेताओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...