गंगापार, नवम्बर 5 -- विकास खंड बहरिया के ग्राम पंचायय सराय लीलाधर उर्फ बरचनपुर में विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता मिलने के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम निधि का खाता सीज करवा दिया है। जिलाधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई से विकास खंड के अन्य ग्राम पंचायतों में हड़कंप मचा हुआ है। उक्त ग्राम पंचायत के दिलीप कुमार पुत्र स्व शिव बहादुर ने ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज से शिकायत किया था। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त (श्रम रोजगार) के नेतृत्व में टीम गठित करक ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने का आदेश दिया था। जिसके बाद उपायुक्त (श्रम रोजगार) अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों की जांच की। टीम ने पाया कि श...