औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- कुटुंबा रेफरल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने शनिवार को प्रखंड के कझपा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की, जहां केंद्र बंद पाया गया। समिति सदस्य सह जदयू जिला महासचिव रामाकांत सिंह और भाजपा प्रखंड महामंत्री सह समिति सदस्य अभय पासवान ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर वे दोपहर करीब एक बजे केंद्र पहुंचे थे। मौके पर ताला बंद मिला। उन्होंने कहा कि इससे एक ओर ग्रामीणों की चिकित्सीय सुविधा प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार की साख पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने इसकी सूचना प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को दी है तथा त्वरित कार्रवाई की मांग की है। सिविल सर्जन को भी मामले से अवगत कराया गया है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि केंद...