सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- सीतामढ़ी। आपका अखबार हिंदुस्तान के 20 जुलाई के अंक में प्रकाशित मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर 700 रुपए माँगने पर हंगामा शीर्षक खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी रिची पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को जांच कर मामले के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था। डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन के द्वारा गठित जांच टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की। जांच में यह पाया गया कि जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई सीतामढ़ी के कार्यालय परिवारी राजू प्रसाद पर लगाए गए सभीआरोप सही हैं। जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया कि मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर रुपये की मांग की गई थी, जिससे लाभुक,मरीजों और परिजनों में आक्रोश की स्थिति बनी। रिपोर्ट मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी...