गढ़वा, सितम्बर 10 -- श्री बंशीधर नगर। स्थानीय थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान तीन पिकअप वाहनों से भारी मात्रा में पान मसाला बरामद किया है। पुलिस ने विंढमगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वाहनों को रोककर जांच की। जांच में सभी वाहनों में पान मसाला लदा पाया गया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में चालकों ने स्वीकार किया कि माल कानपुर से लोड किया गया था और उस श्रीबंशीधर नगर व पलामू ले जाया जा रहा था। तीनों वाहनों के कागजात जांच के लिए भेजे गए हैं। लोड किया गया सामान वैध है या अवैध यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...