सीतामढ़ी, जून 27 -- सुप्पी। पुलिस जवानों के साथ बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के ढ़ेंग गांव से पश्चिम बागमती नदी पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस क्रम में उन्होने एक चोरी की बाइक के साथ चालक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान नेपाल के सर्लाही जिला के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजेश कुमार राउत के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि सुप्पी थाना में गुरुवार को बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज की गयी है। बाइक चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...