संतकबीरनगर, अप्रैल 17 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। मेंहदावल विकास खंड के ग्राम पंचायत थरौली में शिकायत पर हुई जांच में 34.72 लाख रुपये का घपला उजागर हुआ है। जांच में पाया गया कि पशु पालकों द्वारा स्वयं के संसाधानों से बनवाए गए पशुशेडों को सरकारी मद से निर्मित होना दर्शा कर रकम हड़प लिया गया। इसके अलावा अन्य कार्यों में अनियमितता की गई है। कई परियोजनाओं पर जांच टीम को पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई गई। जांच में प्रधान, तकनीकी सहायक और तीन तत्कालीन सचिव दोषी पाए गए है। डीएम ने संबंधितों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। साथ ही संतोषजनक जवाब न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। विकास खंड मेंहदावल के ग्राम पंचायत थरौली के रहने वाले अनिल कुमार दूबे ने ग्राम पंचायत में निर्मित पशु शेडों और अन्य कार्यों में अनियतितता की शिकायत की थी। जनपद स्तर ...