फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- शमसाबाद, संवाददाता। लूट की सूचना पर पुलिस की टीम दौड़ पड़ी। जांच पड़ताल की जिसमें मारपीट का मामला निकलकर सामने आया। हंसापुर गौराई गांव निवासी गौरव कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर सरैया और तराई मोहल्ले के दो युवकों के खिलाफ शिकायत की। त्बताया कि दादी तारादेवी सोमवार को दोपहर नर्सरी के पास लगे नलकूप पर बैठी थी। तभी बाइक सवार दोनेां युवक आये।गाली गलौज करने लगे। दादी ने जब विरोध किया तो दोनों युवकों ने मारपीट कर दी। दादी के पास से बीस हजार रुपये छीन लिये जो नर्सरी की पौध बेचने के रखे थे। घ्ज्ञटना को देखते हुये कार्यवाहक थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पूरे मामले की जांच की। महिला का मेडिकल भी कराया गया। तहरीर पर उन्होंने दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस को अपनी जांच में मामला मारपीट का निकला। प्रभारी थानाध्यक्ष ...