संतकबीरनगर, अक्टूबर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने नवीन सब्जी मंडी के पास एक पिकअप को रोक कर जांच की। पिकप पर लदी मिठाइयों का चार नमूना सील किया गया। यह पिकअप अयोध्या के सोहावल क्षेत्र के एक डेयरी से बिक्री के लिए जा रही थी। सभी नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रतिष्ठान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं शहर के गोला बाजार के एक प्रतिष्ठान पर जांच करने पहुंची टीम के साथ झड़प हुई। प्रतिष्ठान के मालिकान ने जांच अधिकारियों को अंदर घुसने तक नहीं दिया। अधिकारियों ने कहा कि विधिक कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर बस्ती की ओर से बोलेरो पिकअप को जांच के लिए निकले खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रोककर जांच की तो पता चला कि इसमें मिठाई रखी गई है, जो बिक्री के लिए ज...