गिरडीह, जून 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा नेता सह जिप के पूर्व उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान सोमवार को केंद्रीय अनाज जांच टीम को ज्ञापन सौपेंगे। पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि सोमवार को केंद्रीय खाद्य मंत्रालय की विशेष जांच टीम गिरिडीह आएगी। टीम द्वारा तीन महीना (जून, जुलाई व अगस्त) का अनाज एक साथ जून महीने में वितरण करने की जांच की जाएगी। केंद्रीय टीम गोदाम से लेकर पीडीएस दुकान तक और ग्राहक से जांच पड़ताल करेगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना जनता के बीच पहुंच रही है या नहीं। पासवान ने कहा कि लगभग पूरे जिले में दो महीने का अनाज मिल गया है। जनता के बीच वितरण भी हुआ है। अगस्त का अनाज पूरे जिले में नहीं मिला है, लेकिन शहरी क्षेत्र में गिने-चुने डीलर को अनाज अगस्त का अनाज मिल गया है। यह जांच का विषय है। इसकी जांच के लिए केंद्...