अयोध्या, अक्टूबर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। ठेलेवालों को सिर के बल खड़ा करने के मामले में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पाण्डेय ने बताया कि महापौर ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। अपर नगर आयुक्त अपनी जांच पूरी कर नगर आयुक्त को देंगे। फिर नगर आयुक्त मेयर को रिपोर्ट सौपेंगे। उन्होंने व्यावहारिक पक्ष समझाते हुए बताया कि किसी भी जांच को पूरा करने में तीन दिन का समय लगता है। पहले 72 घंटे का समय आरोपी को अपना पक्ष रखने के लिए दिया जाता है। इसके बाद पीड़ित का भी बयान होगा। लेकिन अभी तक कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया फिलहाल प्रारंभिक जांच में तीन कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने भी वीडियो का स्वतः संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। उनक...