बगहा, सितम्बर 1 -- जीबेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार की रात अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय और एसएसपी डा. शौर्य सुमन वाहन जांच अभियान के दौरान मौके पर मौजूद थे। जिले के सभी थानों में जांच अभियान चला। शाम छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक सड़क से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच पुलिस की टीम ने की ।डीआईजी और एसपी के साथ सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी जांच में शामिल रहे। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली, उनके कागजात के साथ गाड़ी में रखे समानों की जांच की गई । डीआईजी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नियमित जारी रहेगा। अभियान का मुख्य उद्द...