गिरडीह, जुलाई 24 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के बलहरा पंचायत अंतर्गत डलवा मोड़ में सोमवार रात जमीन सम्बन्धी मामले को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी। आरोप है कि एक पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष द्वारा निर्माणाधीन पिलर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस दौरान वीडियो फूटेज के माध्यम से फायरिंग की बात भी सामने आयी। घटना की सूचना पाकर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद एवं घोड़थम्भा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस सम्बन्ध में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद नें कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरान्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...