प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत पट्टी खास कुंदनपुर में ग्रामीणों की शिकायत की जांच के लिए 25 सितंबर को टीम आएगी। जिला उद्यान अधिकारी ने ग्राम पंचायत पट्टी खास कुंदनपुर में प्रधान के खिलाफ हुई शिकायत की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। यह जांच 25 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे पंचायत भवन कुंदनपुर में होगी। जिला उद्यान अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, निर्माण खंड को नामित किया है। जांच के दौरान क्षेत्राधिकारी पट्टी को पुलिस बल प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...