बगहा, जुलाई 21 -- बेतिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। मझौलिया के निजि नर्सिंग होम में नौतन खूर्द वार्ड चार निवासी प्रसूता रानी देवी के इलाज व रेफर करने के बाद जीएमसीएच ले जाने के क्रम में हुई मौत के मामले में तीन सदस्यीय टीम नर्सिंग होम की जांच करेगी। सीएस डाॅ.विजय कुमार ने हिंदुस्तान अखबार में 20 जुलाई 25 को छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है। सीएच ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकरी डा रमेश चंद्रा,एनसीडीओ डा मुर्तुजा अंसारी तथा प्रभारी डीवीवीडीओ डा हरेंद्र राम शामिल हैं। टीम तीन दिनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। मामला यह है कि रानी देवी 28 की मौत शनिवार की सुबह जीएमसीएच पहुंचते ही हो गयी थी। परिजनों ने बताया था कि मझौलिया स्थित केशरी हेल्थ केयर में रानी का इला...